कोरोना ने बढ़ाई मुश्किल एक अप्रैल से स्कूल खुलने पर संशय - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

कोरोना ने बढ़ाई मुश्किल एक अप्रैल से स्कूल खुलने पर संशय

आई विटनेस न्यूज 24,मामलों के चलते एक अप्रैल से नया शैक्षिक सत्र शुरू करने की योजना पर संशय की स्थिति उत्पन्न हो गई है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि एक अप्रैल से स्कूल खोलने के फैसले की दोबारा समीक्षा की जाएगी. इससे पहले राज्य के शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने शिक्षा विभाग को करीब दस महीने से बंद स्कूलों में एक अप्रैल से पढ़ाई शुरू करान के निर्देश दिए थे. मुख्यमंत्री चौहान ने अब कहा है कि बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर स्कूल खोलने से पहले कोरेाना के खतरे की समीक्षा की जाएगी. यह जानकारी शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने दी है.

शिक्षा मंत्री परमार ने बताया कि जिस तरह देश और प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, उसे देखते हुए जल्द ही एक रिव्यू मीटिंग बुलाई जाएगी. जिसमें स्कूलों के प्रधानाचार्य और एक्सपर्ट शामिल होंगे. इस रिव्यू मीटिंग के बाद ही स्कूलों को खोलने का फैसला लिया जाएगा.