नायब तहशीलदार ने ली समीक्षा बैठक - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

नायब तहशीलदार ने ली समीक्षा बैठक

राजेश ठाकुर की रिपोर्ट
डिण्डोरी-आई विरनेस न्यूज 24,शहपुरा तहसील आफिस में राजस्व कर्मचारियों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया,बैठक में नायब तहशीलदार ऋषभ ठाकुर ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधी में छूटे हुय किसानो के बैंक खाते अपडेट करने के लिये निर्देशित किया , साथ ही सभी पटवारियों को अपने-अपने हल्के मैं प्रत्येक सप्ताह के 2 दिन अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए ताकि किसी भी किसान को राजस्व से संबंधित समस्या ना आए इसके अलावा केसीसी और आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए सभी लोगों को प्रेरित करने के लिए निर्देश दिए साथ ही सभी किसानों के सीमांकन को समय पर निपटाने के निर्देश दिए और भविष्य में पटवारियों के सभी सर्किल में राजस्व का कैंप आयोजित होगा ऐसी जानकारी दी बैठक के दौरान आर आई व पटवारी मौजूद रहे