अमर शहीद भगत सिंह,सुखदेव,राजगुरु, के बलिदान दिवस पर जिला कांग्रेस ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

अमर शहीद भगत सिंह,सुखदेव,राजगुरु, के बलिदान दिवस पर जिला कांग्रेस ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया

डिंडोरी-आई विटनेस न्यूज24,मंगलवार 23 मार्च शहीद दिवस  पर जिला कांग्रेस कमेटी सहायता केंद्र में अमर शहीद भगत सिंह जी, सुखदेव जी,  एवं राजगुरु जी, के बलिदान दिवस पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष वीरेंद्र बिहारी शुक्ला, जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष शिवराज सिंह ठाकुर ने तैलीय चित्र पर सूत की माला अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष वीरेंद्र बिहारी शुक्ला ने कहा कि 23 मार्च 1931 को महान क्रांतिकारी भगत सिंह जी, सुखदेव थापर जी, एवं शिवराम राजगुरु जी, को अंग्रेजी हुकूमत ने आज ही के दिन सूली पर चढ़ा दिया था ।तीनों ही युवा क्रांतिकारियों की लोकप्रियता से अंग्रेजी हुकूमत घबराती थी, और फांसी की तारीख 24 मार्च से 1 दिन पूर्व 23 मार्च की रात्रि को ही तीनों युवा क्रांतिकारियों को अंग्रेजी हुकूमत में सूली पर चढ़ा दिया था। जिस समय आजादी के दीवाने, भारत माता को गुलामी की जंजीर से मुक्त कराने, तीनों शहीदों ने  अपने प्राणों को न्यौछावर किया था उस समय सरदार भगत सिंह जी की उम्र मात्र 24 वर्ष , राजगुरु जी की उम्र 23 वर्ष , और सुखदेव जी की उम्र मात्र 24 साल की थी,। आज हम सभी  देश के महान अमर शहीदों के बलिदान दिवस में पर  श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं । श्रद्धांजलि सभा में आलोक शर्मा उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस, अकील अहमद सिद्दीकी महामंत्री जिला कांग्रेस, शिवराज सिंह ठाकुर अध्यक्ष जिला युवा कांग्रेस, हरीराज बिलैया, विजय दहिया, पुष्पा महोबिया, गुलबसिया पूषाम, कल्याण सिंह, सहित कांग्रेसियों ने अमर शहीदों के श्री चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित किया।