डिण्डोरी-आई विटनेस न्यूज 24,डिण्डौरी -मंगलवार 02 मार्च 2021 जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा ने आज जनपद पंचायत डिण्डौरी की ग्राम पंचायत सिमरिया पंहुचकर ग्राम पंचायत के रिकार्ड देखे। प्रस्तु्त किये गये रिकार्ड अपडेट नही होने पर नाराजगी व्यक्त किये और पन्द्रह दिवस में रिकार्ड अपडेट कर समक्ष में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। समय सीमा में ग्राम पंचायत के रिकार्ड अपडेट नही होने पर ग्राम पंचायत के सचिव श्री राममिलन परमार एवं ग्राम रोजगार सहायक श्री नरेश ठाकुर के विरूद्ध कार्यवाही प्रस्तुत करने के निर्देश जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी श्री सी.एस.सिंह को दिये गये है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा ग्राम पंचायत में मनरेगा योजना के अंतर्गत किये जा रहे कार्यो की जानकारी प्रस्तुत करने पर ग्राम पंचायत के ग्राम रोजगार सहायक श्री नरेश ठाकुर ने बताया कि मनरेगा योजना में वर्तमान में 214 मजदूर कार्यरत है, ग्राम पंचायत में वर्मी कम्पोस्ट कंटूर ट्रेंच, एप्रोच रोड, आवास, गलीप्लग, आंगनवाडी, खेततालाब, स्टारपडेम के 70 कार्य प्रगतिरत् है। इस वित्तीय वर्ष में एक करोड एक लाख की राशि निर्माण कार्यो पर व्यय की गई है जिसमें छियासी लाख मजदूरी पर एवं चौदह लाख बासठ हजार सामग्री पर व्यय किया गया है।
उन्होने प्रधानमंत्री आवास योजना के वर्ष 2020-21 के 23 कार्य स्वीकृत किये गये है जिसमें से एक भी कार्य पूर्ण नही होने पर अप्रसन्नता व्यक्त की और आवास के कार्य को समय सीमा में पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये।
श्री विश्वकर्मा ने प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची चस्पा करने, ग्राम पंचायत विकास योजना के प्लान को ग्राम सभा से अनुमोदित कराने, सामाजिक अंकेक्षण का कार्य, कोविड- 19 के प्रोटोकाल के तहत् कराये जाने ,रोकड बही संधारित करने, निर्माण कार्यो की नस्तियां संधारित करने चौदवा, पन्द्रहवां वित्त के उपयोगिता प्रमाण पत्र समय सीमा में जारी करने के निर्देश दिये।
ग्राम पंचायत सिमरिया के निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत परियोजना अधिकारी श्री सी.एस.सिंह, लेखाधिकारी श्री शरद कुमार मरावी एवं सीनियर डाटा मैनेजर श्री प्रवीण कुमार गुप्ता, जनपद पंचायत डिण्डौरी सहायक यंत्री श्री पंकज सोलंकी उपस्थित रहें।