जिले में व्याप्त समस्याओं को लेकर जिला कांग्रेस ने डिंडोरी कलेक्टर को लिखा पत्र - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

जिले में व्याप्त समस्याओं को लेकर जिला कांग्रेस ने डिंडोरी कलेक्टर को लिखा पत्र

डिंडोरी-आई विटनेस न्यूज 24,जिला कांग्रेस कमेटी सहायता केंद्र से जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम  से जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष वीरेंद्र बिहारी शुक्ला ने बताया कि हमारे आदिवासी बाहुल्य जिला डिंडोरी में व्याप्त समस्याओं को लेकर जिला कलेक्टर को  पत्र लिखा  है। पत्र के माध्यम से  जिले में व्याप्त समस्याओं को शीघ्र हल कराने और भ्रष्टाचार की जांच करा कर दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की गई है। पत्र के माध्यम से जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष वीरेंद्र बिहारी शुक्ला ने जिला कलेक्टर को अवगत कराया कि, समस्याओं का अंबार हमारे जिले में लगा हुआ है, समस्याओं के निराकरण ना होने से आम नागरिक परेशान हैं और विभागीय अधिकारी अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाह हैं । जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय से जारी पत्र में जिला कलेक्टर से मांग की गई है कि आयुक्त आदिवासी विभाग डिंडोरी में हुई भर्तियां एवं अनियमितताएं की जांच कराई जाए ।जिले के स्कूलों में गरीब छात्र-छात्राओं को वितरित होने वाली ड्रेस  गुणवत्ताहीन की जांच कराई जाए। जिले में बाहर से आए घटिया इल्ली युक्त चावल पर जवाबदारों की जांच कराकर कार्यवाही की जाए। जिले में अवैध रेत उत्खनन , परिवहन एवं डंप रायल्टी की जांच कराई जाए, एवं खनिज विभाग में लगी बोलेरो की जांच कराई जाए। रेत जांच नाको पर शासकीय  कर्मचारी भी बैठाये जाये। प्रधानमंत्री आवासों की किस्त जारी न होने के कारण अपने मकान का सपना देख रहे गरीबों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है गरीबों के द्वारा अपने कच्चे मकानों को तोड़ कर किराए के मकान में रहकर आवास का निर्माण कराया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास की राशियां जारी न होने के कारण गरीबों को जहां महंगा किराया देना पड़ रहा है, वहीं मटेरियल भी महंगा होता जा रहा है शीघ्र किस्तें जारी कराए जाएं। गर्मी के मौसम में ग्रामीण अंचलों में पानी की समस्याओं का शीघ्र निराकरण कराया जाए। गरीबों के आधार कार्ड लिंक ना होने के कारण राशन से वंचित किया जा रहा है होली के त्यौहार, एवं कोरोनावायरस संक्रमण को ध्यान में रखते हुए गरीब परिवारों को राशन दिलाया जाए ।ग्रामीण क्षेत्रों में अघोषित विद्युत कटौती बंद कराई जाए ।बिना मीटर एवं लाइन के जारी किए जा रहे फर्जी बिलों पर कार्रवाई कराई जाए। जिले के समस्त विभागों के टेलीफोन नंबर चालू कराएं जाये।