पंडित रामेश्वर प्रसाद द्विवेदी सुरेंद्र कुमार द्विवेदी सुशील कुमार द्विवेदी को पित्र शोका - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

पंडित रामेश्वर प्रसाद द्विवेदी सुरेंद्र कुमार द्विवेदी सुशील कुमार द्विवेदी को पित्र शोका


डिण्डोरी-आई विटनेस न्यूज24,डिण्डोरी नगर के प्रख्यात पुरोहित एवं आचार्य पंडित काशी प्रसाद द्विवेदी जी की प्रातः 4:00 बजे 10/03/2021 को हृदय गति रुक जाने के कारण 90 वर्ष की आयु में स्वर्ग लोक सिधार गए है , अब केवल पंडित जी की स्मृतियां ही शेष है पंडित काशी प्रसाद द्विवेदी जिले के आचार्य एवं पुरोहित पंडित रामेश्वर प्रसाद द्विवेदी,  सुरेंद्र कुमार द्विवेदी पूर्व जिला महामंत्री भाजपा एवं नगर के पुरोहित एवं आचार्य पंडित सुशील कुमार द्विवेदी के पिता श्री है उनका अंतिम संस्कार मां नर्मदा के तट पर स्थित डिंडोरी मुक्तिधाम में दोपहर 12:00 बजे दिनांक 10/03/2021 को किया जावेगा मुक्तिधाम के लिए अंतिम यात्रा नर्मदा पुल पार सुरेंद्र कुमार दुबे के भवतारिणी मंदिर के पास निज निवास देवरा 12 बजे प्रस्थान करेगी