गांव के दबंगों के द्वारा पंचायत भवन से लगी हुई आबादी भूमि में अवैध कब्जा किया गया - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

गांव के दबंगों के द्वारा पंचायत भवन से लगी हुई आबादी भूमि में अवैध कब्जा किया गया

राजेश ठाकुर की रिपोर्ट
डिण्डोरी-आई विटनेस न्यूज 24,
आदिवासी बहुल जिला डिंडोरी में मध्य प्रदेश शासन के द्वारा इन दिनों भूमि स्वामित्व योजना के तहत आबादी भूमि में बने मकानों के पट्टे बना कर दिए जा रहे हैं, लेकिन शासन की योजनाओं की विपरीत डिंडोरी जिले की ग्राम पंचायत विदयपुर में एक मामला ऐसा सामने आया है, जहां गांव के कुछ दबंगों के द्वारा पंचायत भवन से लगी हुई, आबादी भूमि में अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है, उस कब्जे वाली भूमि में दबंगों के द्वारा तार से फेंसिंग करा लिया गया है, और आबादी भूमि में बीज डालकर फसल तैयार कर रहे हैं, जिसके विरोध में गांव के सभी लोगों के द्वारा जिला कलेक्टर से शिकायत भी की गई, जांच में आए पटवारी आर आई इन लोगों के द्वारा भी ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण नहीं किया जा सका, इस बात की नाराजगी ग्रामीणों में इस कदर हुई की पटवारी, आर आई, नायब तहसीलदार एवं 100 डायल को बुलाना पड़ा, नायब तहसीलदार जी के द्वारा ग्रामीणों को समझाइश दी गई, तब जाकर कहीं ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ, नायब तहसीलदार द्वारा ग्रामीणों से कहा गया, कि जल्द ही दबंगों से आबादी भूमि का कब्जा हटवा दिया जायेगा, इस मौके पर जनप्रतिनिधि जनपद सदस्य श्रीमती कामता वरकडे मौके पर पहुंची और नायब तहसीलदार जी से कहां की पंचायत में नए नए निर्माण कार्य होना अभी बाकी हैं, जिसके लिए आबादी भूमि अति आवश्यक है, अगर ऐसे ही आबादी भूमि में लोगों के द्वारा कब्जा किया जाएगा तो शासकीय योजनाओं के तहत स्वीकृत होने वाले शासकीय भवन कहां बनाएंगे, नायब तहसीलदार जी के द्वारा सोमवार के दिन ग्रामीण जनों को तहसीलदार कार्यालय जिला डिंडोरी में बुलवाया गया है, तथा जल्द से जल्द निराकरण करने का आश्वासन दिया गया है!