राजेश ठाकुर की रिपोर्ट
डिण्डोरी-आई विटनेस न्यूज 24,डिंडोरी जिले के अंतर्गत आने वाली जनपद पंचायत डिंडोरी के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मुड़िया कला में रोजगार सहायक की मनमानी सामने आई है, रोजगार सहायक अपने पद का दुरुपयोग करते हुए शासकीय योजनाओं को पलीता लगा रहा है, ग्राम पंचायत मुड़िया कला में रोजगार सहायक का दबदबा इस कदर है, कि ग्राम के सरपंच एवं सचिव इन दोनों की एक भी नहीं चलती, ग्राम में संचालित मनरेगा योजना के तहत कंटूर ट्रेंच का कार्य चल रहा है, जहां की मजदूरों का उपयोग रोजगार सहायक के द्वारा अपने मेटो की मिलीभगत के साथ हितग्राही मूलक कार्यों में किया जा रहा है ,जबकि हितग्राही श्याम सिंह ठाकुर का कपिलधारा कूप निर्माण का कार्य का मस्टर निकला ही नहीं है, और उसके कपिलधारा कूप में कंटूर ट्रेंच के मजदूरों के द्वारा कार्य कराया जा रहा है, इस बात की जानकारी मजदूरों को है, ही नहीं मजदूरों को बताया जा रहा है ,कि आपका नाम कपिलधारा कूप में आया है, जबकि कपिलधारा कूप का मस्टर ही नहीं जनरेट किया गया है!
शासन के द्वारा संचालित मनरेगा योजनाओं में आगामी 5 वर्षों के लिए डाटा तैयार किया जा रहा है, जिसमें रोजगार सहायक के द्वारा सभी कार्यों की फोटो अपलोड करके डाटा तैयार किया जाना है ,लेकिन रोजगार सहायक के द्वारा यह कार्य खुद ना करके मेटो के द्वारा कराया जा रहा है! जिसमें मेटो के द्वारा अवैध रूप से प्रत्येक हितग्राही से ₹100 से ₹50 तक की राशि वसूली जा रही है, लोगों को लोभ दिया जा रहा है, कि तुम्हारे कार्यों की फोटो खींचकर तुरंत कार्य स्वीकृत करा दिया जायेगा, गांव के भोले भाले लोग इनकी बातों में आकर के इन लोगों को प्रत्येक हितग्राही के द्वारा ₹100 से ₹50 की राशि दिया जा रहा है ,इस संबंध में ग्राम पंचायत मुड़िया कला के सचिव अजमेर सिंह धुर्वे से बात किया गया तो उनका कहना है, कि मैं जल्द से जल्द उगाही की गई राशि को वापस करा दूंगा! ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से मांग की है, कि इस तरह वसूली करने वाले लोगों के ऊपर f.i.r. करके कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाना चाहिए!