किसलपुरी में दर्दनाक हादसे की जांच में जुटी फोरेंसिक टीम - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

किसलपुरी में दर्दनाक हादसे की जांच में जुटी फोरेंसिक टीम

नेताओ सहित प्रसाशनिक अमला मौजूद
जिला अध्यक्ष नरेंद्र राजपूत ने घटना स्थल का जायजा लिया और निष्पक्ष जाँच का आश्वासन दिया।
D.I.G सहित एसपी व कलेक्टर  मोके पर पहुच कर  घटना स्थल का जायजा लिया 
कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने की न्यायिक जांच की मांग
डिण्डोरी-आई विटनेश न्यूज़ 24 किसलपुरी अग्निकांड मुख्य मार्ग के किनारे स्थित मोहन बनवासी के घर में देर रात अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में अज्ञात कारणों से आग लग गई,घर मे सो रही 31 वर्षीय महिला सपना बनवासी,उसकी 6 वर्षीय बच्ची जानवी बनवासी,4 वर्षीय पुत्र ऋषभ बनवासी तेज आग की चपेट में आ गए जिसमें तीनो की जल कर दर्दनाक मौत हो गई है।

मृत बच्चों के पिता और महिला का पति मोहन बनवासी, नागपुर में पिछले 2 महीने से काम करने गया हुआ है, आज इस दर्दनाक अग्निकांड के बाद उसका किसलपुरी पहुँचने में संशय बना हुआ है कोरोना के चलते नागपुर ,डिंडोरी बसें बन्द है ऐसे में मोहन अपने गाँव किसलपुरी कैसे पहुँचेगा।
वहीँ  इस पूरे घटनाक्रम की फोरेंसिक टीम जांच करने किसलपुरी घटना स्थल पर पहुची है, घटना की हर पहलू की जांच,जारी है 

वही घटना की गम्भीरता को देखते हुए मोके पर जिले के दंडाधिकारी कलेक्टर महिदय किसलपुरी घटना स्थल पर पहुंचे साथ ही डिण्डोरी पुलिस अधीक्षक श्री संजय सिंह मोके पर सुबह 10 बजे पहुचे, साथ ही जिला चिकित्सालय अधिकारी  ओर पूरी टीम मोके पर मौजूद है,

बताया जा रहा है कि यह पूरा मामला संदिग्ध है साथ ही जिले के बड़े बड़े दिग्गी नेताओ का भी तांता लगा हुआ था बताया जा रहा है कि घटना स्थल से तीनों शव पुलिस ने बरामद कर लिया है
बताया  जा रहा है  कि घटना की जानकारी लगते ही डी.आई.जी शहडोल भी मौके पर पहुच के  घटना स्थल का जायजा लिया।