डिण्डोरी-आई विटनेस न्यूज 24,
भारत में दुनिया के एक फीसदी वाहन हैं पर सड़कों पर वाहन दुर्घटनाओं के चलते विश्वभर में होने वाली मौतों में 11 प्रतिशत मौत भारत में होती है। मध्य प्रदेश से छत्तीसगढ़ को जोड़ने वाली जबलपुर अमरकंटक हाइवे पर लगे संकेतक बोर्ड क्षतिग्रस्त हो गये है और सड़क की कोर भराई न होने से जिले में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में इजाफा हुआ है ।
म प्र और छ ग राज्य को जोड़ने वाली जबलपुर अमरकंटक हाइवे वा शहडोल संभाग को जोड़ने वाली सड़क और डिण्डोरी मंडला को जोड़ने वाली सड़क निर्माण एजेंसी की लापरवाही से बिना संकेतक और मार्ग के दोनों ओर पटरी भराई का काम सही तरीके से नहीं किया गया है। जिससे दूसरे वाहनों को साइड देते समय वाहन चालक सड़क से नीचे वाहन उतार तो लेता है। लेकिन सड़क पर वाहन चढ़ाते समय काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और कई बार वाहन पलट भी जाते है
पटरी भराई की मांग
क्षेत्र की जनता ने बताया कि दोनों ओर सही तरीके से पटरी भराई का काम नहीं किया गया है । ग्रामीणों ने प्रशासन से इस मार्ग पर हो रही दुर्घटना को देखते हुए सड़क के दोनों ओर पटरी भराई का काम सही करने की मांग की है । जिससे इस मार्ग पर आवागमन करने वाली क्षेत्र की आम जनता को गंभीर दुर्घटनाओं से बचाया जा सके ।