डिंडौरी के एक्सीलेंस स्कूल ग्राउंड पर टेनिस बॉल नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट 'विधायक कप' में ग्लॉक इलेवन और लेजेंड टाइगर ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

डिंडौरी के एक्सीलेंस स्कूल ग्राउंड पर टेनिस बॉल नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट 'विधायक कप' में ग्लॉक इलेवन और लेजेंड टाइगर ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया

डिण्डोरी-आई विटनेस न्यूज 24,
आज का पहला मैच ग्लॉक इलेवन बनाम वॉरियर्स के मध्य खेला गया टॉस जीतकर पहले वॉरियर्स ने ग्लॉक को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।
निर्धारित 10 ओवरों में ग्लॉक  ने 145 रन का लक्ष्य वॉरियर्स को दिया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए वॉरियर्स 50 रन ही बना पाई। ग्लॉक सेमीफाइनल में प्रवेश की।
दूसरा मैच सोनालिका टाइगर बनाम लेजेंड टाइगर के मध्य खेला गया टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुऐ सोनालिका ने  निर्धारित 10 ओवरों में ऑल आउट होकर 69 रन का लक्ष्य दिया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए लेजेंड टाइगर तीन ही ओवर में 10 विकेट से मैच जीत कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया ।