इन्तकाल पुरमलाल, नाजिम खान नही रहे - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

इन्तकाल पुरमलाल, नाजिम खान नही रहे

डिण्डोरी-आई विटनेस न्यूज 24, नाजिम खान का लम्बी बीमारी के चलते 47 वर्ष की आयु में13- 14 की दरम्यानी रात इन्तकाल हो गया।जिनको दोपहर 2 बजे  डिण्डोरी कब्रिस्तान में सुपुर्दे ख़ाक  किया जायेगा। जनाजा निज निवास भारत माता चौक से निकाला जाएगा।नाजिम खान राज्य परिवाहन के सेवानिवृत्त ड्राइवर स्व. जमील खान के छोटे सुपुत्र थे।जो लंबे समय से असाध्य बीमारी से जूझ रहे थे।जिनका रात्रि 11 बजे दुखद निधन हो गया है।