ग्रामीणों का आरोप है अभियुक्त स्वयं ही कर रहे है अपने ही मामले की जांच।ग्रामीणों की प्रशासन से माँग है कि जाँच एजेंसी दूसरी नियुक्त हो।
डिण्डोरी-आई विटनेस न्यूज 24,आदिवासी बाहुल्य जिला डिंडोरी की जनपद पंचायत डिंडोरी के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सारंगपुर पड़रिया इन दिनों भ्रष्टाचार की गढ़ बनी हुई है, ग्रामीणों द्वारा बताया गया, कि सरपंच श्रीमती पुष्प लता परस्ते एवं सचिव राजेश मसराम एवं उपयंत्री पवन पटेल इन तीनों की मिलीभगत से शासन को लाखों रुपए का चूना लगाया जा रहा है! सरपंच एवं सचिव इन दोनों के द्वारा पंच परमेश्वर की राशि का इस कदर बंदरबांट किया जा रहा है, कि जैसे पंच परमेश्वर की राशि इनकी निजी संपत्ति हो ,जिसका जीता जागता उदाहरण वर्ष 2019- 20 में स्वीकृत सीसी सड़क निर्माण का कार्य है, जहां ग्राम ग्वारा में सीसी सड़क निर्माण कार्य किए जाने के लिए प्रस्ताव पास किया गया था, लेकिन बिना सीसी सड़क निर्माण कार्य के ही ₹7,13,000 की निकासी कर ली गई, जबकि जमीनी स्तर में सड़क अभी भी बनी ही नहीं है, इसके पहले भी सरपंच एवं सचिव दोनों के द्वारा वर्ष 2017 में स्वीकृत सीसी सड़क निर्माण कार्य राजा राम के घर से भगत के घर तक लागत लगभग ₹5,00000 बिना निर्माण कार्य कराए ही फर्जी बिल लगाकर के राशि आहरित कर ली गई, ऐसे ही न जाने लाखों रुपए केवल कोरे कागजों में निर्माण कार्य करके फर्जी बिलों को लगाकर डकार गए, इस बात की शिकायत ग्रामीणों द्वारा कई बार जनसुनवाई में की गई ,लेकिन आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं की गई, लेकिन ग्रामीणों ने भी ठान कर रखा है, जब तक कार्यवाही नहीं होगी शिकायत करते रहेंगे, चाहे जो कुछ भी हो जाए!