68 रन का पीछा करते हुए अमलेश्वर 9 विकेट खोकर 59 रन ही बना पाई और प्रतियोगिता से बाहर हुई।
दूसरा मैच सोनालिका टाइगर बनाम इंजीनियर 11 के मध्य खेला गया। जिसमे सोनालिका टाइगर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवरों में टूर्नामेंट का सर्वाधिक स्कोर 106 रन बनाए लक्ष्य का पीछा करते हुए इंजीनियर 11, ने 8 ओवरों में मैच 63 रन ही बना पाई और प्रतियोगिता से बाहर हुई।
तीसरा मैच लीजेंड टाइगर बनाम डिंडोरी किंग्स के मध्य खेला गया।डिंडोरी किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 10 ओवरों के मैच में 5 विकेट खोकर 78 रन बना पाई। लक्ष्य का पीछा करते हुए लीजेंड टाइगर ने 2 विकेट खोकर आसान जीत हासिल की।
वही निर्णायक की भूमिका में प्रमोद पुषाम और प्रियांशु अग्रवाल रहे आयोजन कमेटी में बेटू मरकाम, गौरव पराग प्रिंस आशुतोष कान्हा शर्मा अभिषेक मिश्रा रहे