डिण्डोरी-आई विटनेस न्यूज 24,डिंडौरी भाजपा मंडल शाहपुर में कोविड 19 टीकारण अभियान के संबंध में बैठक का आयोजन सर्व प्रथम पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के तैलीय चित्र पर दीपप्रज्वलित एवं तिलक लगाकर किया गया बैठक में राष्ट्रीय मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे ,भाजपा जिला अध्यक्ष डिण्डोरी ,मंडल अध्यक्ष सुशील राय पूर्व मंडल अध्यक्ष मनोहर ठाकुर ,कीर्ति गुप्ता ,की उपस्थिति में हुई बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को कोविड 19 टीकाकरण को जन जन तक पहुचाने के लिए गाँव गाँव में विशेष अभियान चलाने एवं लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक करने के लिए विस्तार से बैठक में उपस्थित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को बताया गया इस दौरान नारायण चौबे , राजकुमार साहू , रामानुज राव , राजेन्द्र तंतवाय , गयात्री तेकाम ,ललिता मारवी , राजेश ठाकुर ,नीरज रजक , कमलेश साहू ,चरन दास सोनवानी ,परसादी लाल यादव ,मंगला यादव , दलचन्द ,प्रेम लाल मारवी किशोरी लाल ,अम्रत मारवी ,सुखसेन यादव ,भीम दास पाटिल , फूलवती मारवी , राजू शर्मा , सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Share This
About Editor In Chief
Author Details
I Witness news 24 India's top online news publisher. We provide you with the latest news and videos straight from the Media industry.