राजेश ठाकुर की रिपोर्ट
डिण्डोरी-आई विटनेस न्यूज 24,रूसा (डिंडौरी)। जिले के करंजिया विकासखंड के रूसा कस्बा के नजदीकी ग्राम बंजरटोला . एवं रूसा रैयत से अनूपपुर के ठेकेदार द्वारा नर्मदा नदी से रेत का अवैध उत्खनन धड़ल्ले से किया जा रहा है। सख्त कार्रवाई के अभाव में रेत माफियाओं के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। नर्मदा नदी के घाटों को बेदर्दी से छलनी करने का दौर बदस्तूर जारी है। आलम यह है कि खनिज विभाग की अनदेखी के चलते रेत माफियाओं की चांदी है। लंबे समय से अवैध उत्खनन के लिए प्रसिद्घ क्षेत्रों में अब भी प्रशासन की नजर नहीं पहुंच पा रहा है।
प्रदेश शासन ने अवैध उत्खनन को रोकने लंबे समय से दिशा-निर्देश जारी किए है। तीन साल पहले इस तरह के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि नर्मदा से रेत निकालना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। निर्देशों में यह भी कहा गया है कि नर्मदा सुरक्षित रखने की मंशा से नर्मदा किनारे 5 किमी के दायरे में भी उत्खनन नहीं किया जाएगा। बावजूद इसके खनन माफिया शासन के निर्देशों को ठेंगा दिखाकर दिन रात अवैध उत्खनन में दिन-रात लगे हुए हैं।
रेत माफिया के सूचना तंत्र मजबूत
अवैध उत्खनन के लगातार बढ़ने और विभाग द्वारा सख्त कार्रवाई के अभाव में रेत माफियाओं अपने काम में सफल हो रहे हैं। विभाग के अधिकारी जब कार्रवाई के लिए निकलते हैं तो खनन माफियाओं को इसकी जानकारी मिल जाती है, जिसमें उस दिन खनन माफिया रेत की निकासी बंद रखते हैं। दूसरी ओर यदि यदा कदा विभागीय अधिकारी निरीक्षण के लिए क्षेत्र में तो जाते हैं, लेकिन जहां अवैध खनन होता है, वहां वे पहुंच नहीं पाते। ऐसे में खनन माफिया फायदा उठाकर धड़ल्ले से खनन कर रहे हैं और विभाग द्वारा अवैध खनन करने वालों के ऊपर सख्त कार्रवाई न करना कई सवालों को जन्म दे रहा है।