रोटरी क्लब अनंता ने शारदा टेकरी में पूजन कर किया विकास कार्य - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

रोटरी क्लब अनंता ने शारदा टेकरी में पूजन कर किया विकास कार्य

डिण्डोरी-आई विटनेस न्यूज 24,आज रोटरी क्लब अनंता ने ड़िंड़ोरी शारदा टेकरी साई धाम में मुख्य द्वार पर गेट लगवा कर,नए ध्वज लगाकर स्वच्छता व रंग-रोगन कार्य किया। 
सिद्ध टेकरी में लगातार श्रद्धालुगण लगातार दर्शन करने जाते हैं नवरात्रि में लोगों का भारी हुजूम मंदिर में देखने मिलता है लेकिन वहाँ स्थान की जानकारी वाले बोर्ड के न होने से बाहर से आने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है 
जिसे देखते हुए रोटरी क्लब अनंता के सदस्यों ने आज शारदा माँ का पूजन सभी को प्रसाद वितरित किया व मुख्य द्वार पर गेट लगवा कर यह कार्य पूर्ण किया 
शारदा टेकरी में लगातार विकास कार्यों की ज़िम्मेदारी रोटरी क्लब अनंता ने ले रखी है पूर्व में भी सदस्यों के द्वारा सफ़ाई कार्य व  पौधारोपण कर टेकरी को हरा भरा करने विभिन्न प्रजातियो के पौधे लगाए थे 
आज सभी ने मंदिर तक की सीड़ियों में रंग कर स्वच्छता के कार्य करते हुए पूरे मंदिर परिसर से कचरा आदी एकत्रित कर जलाया आगे भी मंदिर में विकास कार्य को लेकर निर्णय लिए गए हैं जो की जल्द पूर्ण किए जाएँगे
आज के कार्यक्रम में भाजपा ज़िलाध्यक्ष रोटरीयन नरेंद्र राजपूत मुख्य रूप सेउपस्थित रहे

वरिष्ट रोटरीयन नरेंद्र राजपूत ने कहा ने कहा लगातार रोटरी क्लब के द्वारा सामाजिक हित में कार्य किए जा रहे हैं इसे आगे भी निरंतर जारी रखा जाएगा जिससे अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिल सके साथ ही धार्मिक स्थलों का विकास हो पाए 

क्लब के अध्यक्ष अविनाश छावड़ा ने कहा रोटरी क्लब पीड़ित मानवता की सेवा के लिए सदैव तत्पर्य रहता है हम सभी रोटरीयनस समाज के लिए सदैव कुछ करने का प्रयास करते हैं 

रोटरी क्लब के संरक्षक आशीष शुक्ला ने कहा आज हम सभी इस पुण्य स्थली में आकार ये कार्य करने का मौक़ा मिला ये हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है 

रोटरी क्लब के वरिष्ठ सदस्य मनोज मिश्रा ने कहा आगे सामाजिक कार्यों के आयोजन साथ कोरोना को लेकर जनजागरण व मास्क के वितरण  के साथ किया जाएगा 

सहसंरक्षक राकेश अवधिया ने कहा की समाज से जुड़े ओर भी कार्यों में रोटरी क्लब अनंता की भूमिका महत्वपूर्ण रहेगी हम सब इसे मिलकर आगे बढ़ाएँगे
कार्यक्रम में क्लब के सचिव शुभाष गुप्ता से सभी का आभार व्यक्त किया 
आज के इस कार्यक्रम में रोटरीयन नरेंद्र राजपूत,मनोज मिश्रा,आशीष शुक्ला, अविनाश छावड़ा,राकेश अवधियाँ ,सुभाष गुप्ता ,अनिल अवधियाँ,शरद छावड़ा,बलराम तिवारी,सुरेंद्र बर्मन,अवधराज बिलैया,राजेश पांडे,पवन शर्मा, राजेंद्र परमार,अमन छावड़ा, अनिरुद्ध चौहान,शिव कुमार, गोलू मंदिर के पुजारी, अन्य सफ़ाई कर्मी व श्रद्धालुगण उपस्थिति रहे