जिला चिकित्सालय डिण्डौरी के सभाकक्ष में "टीबी हारेगा देश जीतेगा" जन आंदोलन अभियान का शुभारंभ किया गया - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

जिला चिकित्सालय डिण्डौरी के सभाकक्ष में "टीबी हारेगा देश जीतेगा" जन आंदोलन अभियान का शुभारंभ किया गया

डिण्डौरी:-आईविटनेस न्यूज़-24, जिले में में टीबी के मरीजों को खोजकर, उनका परीक्षण एवं उपचार कर उचित पोषण आहार देकर देश और प्रदेश के साथ ही डिण्डौरी को भी टी बी मुक्‍त बनाया जायेगा। उक्‍त उदगार डिंडोरी विधायक ओमकार सिंह मरकाम ने डिंडोरी जिला चिकित्सालय के सभाकक्ष में “ टीबी हरेगा, देश जीतेगा” जन आंदोलन अभियान का शुभारम्‍भ करते हुए व्‍यक्‍त किये।
पूरे भारत में वर्ष 2025 तक देश को टी बी मुक्‍त करने के अभियान के तहत डिण्डौरी में भी टी बी हरेगा – देश जीतेगा जन आंदोलन के रूप में चलाया जायेगा। जिसका शुभारंभ 2 मार्च 2021 को जिला चिकित्सालय के सभाकक्ष से हुआ। जिसमें ग्रामीण स्‍तर तक आशा कार्यकर्ता, ए.एन.एम. एवं अन्‍य स्‍वास्‍थ्‍य अमला मैदानी स्‍तर पर जाकर टी बी के नये मरीजों को खोजेगा, उनका परीक्षण एवं उपचार करेगा एवं उचित पोषण आहार उपलब्‍ध करायेगा तथा टी बी को जड़ से खत्‍म करेगा।
कार्यक्रम के प्रारम्‍भ में जिला क्षय अधिकारी डॉ. मनोज कुमार उरैती ने अभियान पर विस्‍तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर आरके मेहरा ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के अंत में मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी जिला डिण्डौरी ने टी बी के उन्‍मुलन हेतु मीडिया कर्मियों के योगदान एवं सहयोग हेतु आव्‍हान किया तथा कार्यक्रम में सहयोग हेतु सभी का अभार व्‍यक्‍त किया।इस अवसर पर पार्षद पुरुषोत्तम विश्वकर्मा, सचिन जैन एवं अन्य जनप्रतिनिधि, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. आर मरावी, जिला टी बी प्रशिक्षण केन्‍द्र का समस्‍त स्‍टाफ, बड़ी संख्‍या में क्षय उन्‍मूलन कार्यक्रम के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।