डिण्डोरी-आई विटनेस न्यूज 24,
नर्मदा में हो रहे अवैध उत्खनन सहित अन्य बातों पर प्रदेशभर में खूब राजनीति हो रही है लेकिन नर्मदा संरक्षण पर किसी का ध्यान नहीं है। ऐसी ही अनदेखी की वजह से नर्मदा परिक्रमा पथ भी खस्ताहाल होता जा रहा है। नर्मदा की परिक्रमा करने के लिए रोजना सैंकड़ों श्रद्धालु नर्मदा परिक्रमा पथ का उपयोग करते हैं। मार्ग की स्थिति जर्जर और खस्ताहाल व सांकेतिक बोर्ड न होने की वजह से श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
डिण्डोरी मुख्यालय से महज 5 किलोमीटर दूर जोगिटिकरिया से उत्तर तट नर्मदा परिक्रमा पथ बना है,लेकिन वहाँ बड़े सांकेतिक के अभाव में वाहन से नर्मदा परिक्रमा करने वालो को कई बार बोर्ड नही दिख पता वहीं जोगिटिकरिया पुल पर भी बड़ा सांकेतिक बोर्ड नही है जिससे कई बार नर्मदा भक्तो की परिक्रमा खंडित हो जाती है।
नर्मदा परिक्रमा पथ के किनारे पर भक्तो ने सांकेतिक बोर्ड लगवाये है ,पर हाइवे पर बड़े बोर्ड की अत्यंत आवश्यकता है।
नर्मदा भक्तो की प्रशासन और लोकनिर्माण विभाग से माँग है कि जोगिटिकरिया में नर्मदा पथ और नर्मदा पुल पर बडे सांकेतिक बोर्ड लगाये जाये ताकि सहजता से परिक्रमा वासियो को बोर्ड दिख सके।