राजेन्द्र तान्तवाय की रिपोर्ट
डिण्डोरी-आई विटनेस न्यूज 24,करंजिया जनपद के ग्राम पंचायत झनकी के पाण्डपुर में लोगों को हो रही पानी की समस्या पेयजल के लिए ग्रामीण लगभग 2 किलोमीटर का करते हैं सफर तब कहीं जाकर मिलता है पानी ग्रामीणों को पेयजल के लिए जंगलों के बीच नाले में जरिया बनाकर अपनी प्यास बुझाना पड़ता है लेकिन आज़ादी के दशकों बाद भी ग्राम पंचायत के जिम्मेदार और जिला प्रशासन ने इन ग्रामीणों की सुध नहीं ली ना ही इन ग्रामीणों के लिए पानी की कोई बेहतर इंतजाम किए जा सका जिसका नतीजा ग्रामीण भुगत रहे हैं और ग्रामीणों को आज भी झिरिया का पानी पीने को मजबूर होना पड़ रहा है सबसे ज्यादा परेशानी ग्रामीणों को गर्मियों के दिनों में होती है जब नदी नाले सूख जाते हैं ग्रामीणों को पेयजल व्यवस्था करने के लिए झरिया से बूंद बूंद करके पानी इकट्ठा करना पड़ता है तब कहीं जाकर इनके गले की प्यास बुझ पाती है तस्वीर है ग्राम पंचायत झनकी के पाण्डपुर की है जहां लोग आज भी झरिया का पानी पीने को मजबूर हैं और पंचायत के जिम्मेदार और जिला प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा है जब वोट की बारी आती है तब नेता वोट मांगने तो पहुंच जाते हैं लेकिन ग्रामीणों के लिए पेयजल की व्यवस्था आज तक किसी ने नहीं की जिस वजह से ग्रामीण आज भी झिरिया का पानी पी रहे हैं जिससे ग्रामीणों के बीमार होने का खतरा भी बना रहता है ।