नगर पंचायत डिंडौरी के पूर्व अध्यक्ष मंगन नायक जी का दुखद निधन - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

नगर पंचायत डिंडौरी के पूर्व अध्यक्ष मंगन नायक जी का दुखद निधन

डिण्डोरी-आई विटनेस न्यूज 24,डिण्डोरी के प्रतिष्ठित और नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष मंगन नायक लंबी बीमारी के चलते आज 10 मार्च  बुधवार को 69 वर्ष की आयु पूर्ण कर नायक परिवार को छोड़ कर देव लोक को गमन कर गए।अंत्येष्टि काल 11 मार्च दिन गुरुवार को उनके निज निवास से मुक्तिधाम को जाएगी।