डिण्डोरी-आई विटनेस न्यूज 24,शहपुरा नगर के तहसील परिसर में नायब तहसीलदार ऋषभ ठाकुर के द्वारा पूरे प्रांगण में पौधों का रोपण किया गया नायब तहसीलदार ठाकुर के अनुसार प्रांगण में पौधे लगने से हरियाली रहेगी साथ ही लोगों को छाया भी मिलेगी प्रांगण में अशोक के पौधों का रोपण किया गया इस दौरान तहसील के सभी कर्मचारी उपस्थित रहकर पौधों का रोपण किया साथी ट्री गार्ड में लगाया गया ताकि पौधे सुरक्षित रहे और चौपाया व अन्य जानवर पौधों को नुकसान न पहुंचाएं
राजेश ठाकुर की रिपोर्ट