डिण्डोरी-आई विटनेस न्यूज 24,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा जी के आह्वान पर माननीय संभागीय सगठन मंत्री सैलेंद्र बरुवा के डिण्डोरी जिला अध्यक्ष के निर्देशानुसार मंडल अध्यक्ष राजकुमार मोंगरे के नेतृत्व में बैठक समापन की गई बैठक के पूर्व भारत माता जी पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैल चित्र में पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया स्वागत उद्बोधन मंडल अध्यक्ष राजकुमार मोंगरे ने मंडल की रूप रेखा की जानकारी दिया, मंडल करंजिया की इस बैठक के प्रभारी अवधराज बिलैया द्वारा बताया कि कोरोना के विषय में चर्चा किया बूथ स्तर के कार्य कर्ताओं की जागरूक करे इस विषय में बताए। मंच में सियाराम साहू भाजपा को सुदृढ़ करते हुवे कार्य करे इस विषय में प्रकाश डाला लाल सिंह उइके कोविड 19 के टीका जल्दी लगवाए इस स्तर चर्चा किया मंच संचालन जगदीश धुर्वे ने किया इस।कार्य क्रम में आये बीरेंद्र पडवार, कलम खान रूखमणी मरावी वर्षा कुसराम वर्षा मरावी रितेश झरिया राजेश यादव गोतम पेंड्रा शिवनारायण यादव।जीवन बंजारा अर्जुन श्याम सहेश पाल दिलीप टंडिया गोलू यादव हीरा पदवार भगत एवं आदि कार्य कर्ता उपस्थित रहे।
Home
Unlabelled
भाजपा मंडल करंजिया की बैठक चार बिंदुओं पर हुई चर्चा
भाजपा मंडल करंजिया की बैठक चार बिंदुओं पर हुई चर्चा
Share This
About Editor In Chief
Author Details
I Witness news 24 India's top online news publisher. We provide you with the latest news and videos straight from the Media industry.