डिंडौरी-आई विटनेस न्यूज 24,बुधवार 18 साल की बच्ची की सेप्टिक टैंक में गिरने से मौत हो गई। अनहोनी घटना घट कर निकल जाती है पर अपने पीछे सवाल छोड़ जाती है की एक लापरवाही बड़े हादसे का कारण बन जाती है ऐसी ही लापरवाही ने बच्ची की जान ले ली।नैनपुर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत जामगांव जो नैनपुर मंडला मार्ग पर है।जामगांव निवासी वीरेंद यादव की 18 वर्षीय बच्ची सेप्टिक टैंक में गिर गई और उसकी दुःखद मौत हो गई बताया गया है बच्ची का एक भाई आकाश घंसौर गया था पिता घर में सो रहे थे। दूसरा भाई भी घर पर नही था,और मां नैनपुर आई हुई थी।ये बच्ची कैसे घर के ही टैंक में गिर गई किसी को भी नही पता चला जब बच्ची के मोबाइल पर घंटी बजी जब ध्यान गया और अंदाजा लगाया गया की बच्ची कहीं सेप्टिक टैंक में तो नही गिर गई हो।जब कुछ लोग टैंक में घुसे और बच्ची को निकाला,और 108 से बच्ची को हॉस्पिटल लाया गया जहां डॉक्टर ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया।नैनपुर पुलिस भी दुखद घटना को देखते हुए मौके पर खबर के बाद गई बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।बताया गया है कि बच्ची दो भाई में अकेली बहन थी।
Share This
About Editor In Chief