डिण्डोरी-आई विटनेस न्यूज 24,मध्यप्रदेश शासन इन दिनों गहराये पेयजल संकट को देखते हुए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से गांव-गांव कस्बे ,कस्बे पीने की पानी की व्यवस्था करा रहा है, ताकि लोगों को पीने का शुद्ध पानी उपलब्ध हो सके, लेकिन पीएचई विभाग के अधिकारियों का रवैया समझ से परे है, एक ऐसा ही मामला डिंडोरी जनपद के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मुड़िया कला का है, जहां मुख्यमंत्री पेयजल योजना के तहत नल जल योजना का संचालन किया जा रहा है, लाखों रुपए की लागत से पानी टंकी का निर्माण किया गया, ताकि लोगों को पीने का शुद्ध पानी उपलब्ध कराया जा सके ,लेकिन पीएचई विभाग के अधिकारियों की ठेकेदार के साथ सांठगांठ करके गुणवत्ता हीन पाइपों को बिछा दिया गया, जिसका नतीजा यह है, कि आए दिन पाइप फटते रहते हैं, जिसके कारण लोगों को पानी नहीं मिल पाता ग्रामीणों द्वारा इसके लिए कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन ठेकेदार के ऊपर शिकायतों का कोई असर नहीं होता है, क्योंकि ठेकेदार को पीएचई विभाग के अधिकारियों का संरक्षण प्राप्त है, पानी को बोर से टंकी तक लाने के लिए जो पाइपलाइन लगाई गई है ,उसमें एयर वॉल लगाए गए एयर वालों की कोई सुरक्षा नहीं है, उन एयर वालों को इसलिए लगाया गया है ,ताकि प्रेशर बढ़ने पर एयर उसमें से बाहर निकल जाए, लेकिन उन एयर वालों की कंडीशन यह है ,कि वह एयरवाल कम वाटर वाल ज्यादा लगते हैं, तीन से चार एयर वॉल लगी हुए हैं, उनमें से इतना पानी बर्बाद होता है, कि पानी टंकी तक पहुंच ही नहीं पाता, जिससे लोगों को पानी नहीं मिल पाता है ,अधिकारियों से इस बात की शिकायत कई बार की जा चुकी है ,लेकिन अधिकारी किसी भी प्रकार का कोई संज्ञान नहीं लेते हैं!
राजेश ठाकुर की रिपोर्ट