बहुजन समाज पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन एवं संगठन की समीक्षा बैठक आयोजित - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

बहुजन समाज पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन एवं संगठन की समीक्षा बैठक आयोजित

डिण्डोरी-आई विटनेस न्यूज 24,
बहुजन समाज पार्टी जिला इकाई
डिंडोरी के तत्वाधान में कार्यकर्ता सम्मेलन एवं संगठन समीक्षा बैठक आयोजित
बैठक में प्रदेश प्रभारी बसपा मध्य प्रदेश मुख्य अतिथि अतर सिंह राव विशिष्ट अतिथि  वरुण अंबेडकर  प्रदेश प्रभारी बसपा मौजूद रहे विशेष अतिथि मउत्तम जाटों जॉन प्रभारी मंडला उपस्थित थे कार्यक्रम में संगोष्ठी आयोजित किया गया संगठन समीक्षा को मजबूत बनाने को कहा गया जिले से दो जॉन इंचार्ज बनाए गए हेतराम बर्मन एवं दौलत बचेहा  यह जॉन इंचार्ज दोनों विधानसभा देखेंगे
अंत में कार्यक्रम समापन किया गया आभार प्रकट किया गया
कार्यक्रम में उपस्थित हेतराम बर्मन दौलत बच्चैहा बनावल रामसमुझ प्रदुमन अहिरवार रवि अहिरवार मुस्ताक खान अंसार अहमद शिवनंदन बघेल संदीप रैदास ओम प्रकाश चौधरी राजेंद्र सिंह भदौरिया  शिवकुमार प्रताप सिंह मार्को बद्री प्रसाद मरकाम रमेश सिंह मार्को गौरी शंकर बर्मन उदय बर्मन संतोष राजेश संतोष बर्मन राकेश कूड़ापे गणेश गोष्टी प्रकाश रैदास संत रैदास विश्राम रैदास सुनील चौधरी रामविशाल बनावल गोपाल अहिरवार आदि सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित हुए