डिण्डोरी-आई विटनेस न्यूज 24,यह सच है कि दुनियाभर में ये दंत कथाएं व्याप्त है की जमीन, समुद्र या गुफाओं के अंदर अभी भी ऐसा खजाना दबा पड़ा है, जहां आधुनिक इंसान की नजर अभी तक नहीं गई है। सोना, चांदी, जेवरात, हीरे और मोती के अलावा कई महत्वपूर्ण धातुएं और सोने-चांदी के सिक्के भी इतने दबे पड़े हैं कि गिनते-गिनते जिंदगी गुजर जाए।
ऐसे ही किस्से के भ्रम जाल में फस दो युवक ने 6 लाख गवाए।डिण्डोरी के बजाग ब्लाक में एसा ही ठगी का एक मामला सामने आया है ,जहाँ खजाने के लालच में 6 लाख गवाए और खजाना भी हाथ नही आया। छत्तीसगढ़ मुंगेली दो लोगों ने बजाग थाने में शिकायत दर्ज की है कि उनके रिश्तेदार में खजाने के एवज में 6 लाख रुपये की ठगी की है।
ठगी के शिकार हुये युवकों ने बताया कि उनके रिश्तेदारी ने डिण्डोरी जिले एक गाँव मे जमीन में छुपे खजाने की बात बताई और कहा कि वो उनको दिलवा सकता है इसी लालच में आ कर वे उनके साथ मुंगेली से डिण्डोरी उस गाँव पहुँच गये ,जंहा उन्हें जमीन में दबा हांडा के बदले में 6 लाख रुपए लेकर हांडा दिया गया। लेकिन योजना के मुताबिक वहाँ कुछ लोग पहुंचे जिन्होंने अपने आप को पुलिस वाला बात कर उनसे खजाना जप्त कर लिए।
पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है ।