ग्राम मुडकी के पंडान टोला के एक घर मे मिले 55 वर्षीय ब्रजभान के शव से इलाके में सनसनी - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

ग्राम मुडकी के पंडान टोला के एक घर मे मिले 55 वर्षीय ब्रजभान के शव से इलाके में सनसनी

डिण्डोरी-आई विटनेस न्यूज 24,ग्राम पंचायत मुडकी के पंडान टोला स्थित एक
घर में एक 55 वर्षीय युवक की मिली लाश शरीर में चोट के निशान डिंडोरी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची जांच में जुटी पुलिस क्षेत्र के ग्राम मुडकी में बुधवार की सुबह कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी पंडान टोला में एक घर में व्यक्ति की लाश मिली है व्यक्ति का नाम ब्रजभान बताया जा रहा है। जिसके शरीर में चोट के निशान है वही मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों से की पूछताछ इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई है कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी है कि आखिरकार व्यक्ति की मौत कैसे हुई।
खबर का खुलासा
कलयुगी पुत्र ने नशे की हालत में की पिता की हत्या

दिनांक 03/03/2021 को सूचना प्राप्त हुई कि पंडान टोला मुड़की निवासी बृजभान सिंह पुशाम का शव अपने घर पर कमरे के अंदर पड़ा है जिसकी सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए कोतवाली पुलिस डिंडोरी द्वारा घटना स्थल पहुंच मामले की जांच की गई जो जांच उपरांत पता चला की दिनांक 02/03/2021 के दरमियानी रात किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा ब्रज भान पुशा म की हत्या की गई है जो प्रथम दृष्टया मामला हत्या का होने से पुलिस अधीक्षक महोदय डिंडोरी ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय डिंडोरी, एसडीओपी महोदय डिंडोरी के निर्देशन में टीम गठित कर अज्ञात आरोपी को पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया जो आरोपी विनोद सिंह पिता ब्रज भवन पुसाम गिरफ्तार कर पूछताछ की गई जो शराब के नशे में अपने पिता की हत्या करना स्वीकार किया उक्त आरोपी को पकड़ने में निरीक्षक सी.के.  सिरामे,  उप निरीक्षक अनुराग जामदार ,स उ नि मुकेश बैरागी , आरक्षक के के श्रीवास नितेश दुबे सुनील गुर्जर की विशेष भूमिका रही

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।