मंडला डिंडोरी जिले के निवासी हैं आरोपी
डिण्डोरी-आई विटनेस न्यूज 24,
बैहर थाना पुलिस ने कान्हानेशनल पार्क से लगे बम्हनी चौराहे पर दो बाइक सवारों के कब्जे से करीब चार लाख चौरान्यवे हजार रुपये के एक ही सीरीज के नकली नोट जब्त किए हैं। नकली नोटों के खेप लेकर बालाघाट आने वाले चारों आरोपित डिंडौरी-मंडला जिले के हैं। नकली नोट की खेप लेकर आ रहे युवकों में मनोहर(30) सिंह पिता वीरेंद्र सोनी किसलपुरी,मनोहर (50) सिंह पिता प्रताप सिंह राठौर बिलासर,अमरित (28) पिता सम्मेलाल चांदरानी रैयत तीनों डिंडौरी निवासी व मुकेश कुमार नंदा (29) पिता स्वर्गीय धनेश कुमार निवासी मंडला को गिरफ्तार किया है।