डिण्डोरी-आई विटनेस न्यूज 24,
टूर्नामेंट का आज पहला मुकाबला गोरखपुर बनाम अमरकंटक के मध्य खेला गया ।
गोरखपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। वही अमरकंटक के गेंदबाजों ने शुरुआती मैच से ही गोरखपुर पर पकड़ बना ली और निर्धारित 8 ओवरों के मैच में 58 रनों पर ऑल आउट कर दी।
लक्ष्य का पीछा करते हुए अमरकंटक ने मात्र 24 गेंदों पर मैच 10 विकेट से जीत कर अगले दौर में प्रवेश किया।
आज का दूसरा मुकाबला माहिष्मती मंडला बनाम एमपीईबी के मध्य खेला गया टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी एमपीईबी के गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन से निर्धारित 8 ओवरों के मैच में महिष्मति मंडला ने 1 विकेट खोकर 141 रन का स्कोर एमपीईबी के बल्लेबाजों को दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए एमपीईबी के 3 विकेट खोकर मात्र 67 रन ही बना पाई प्रतियोगिता से बाहर हो गई।
वहीं तीसरा मुकाबला आज का माहिष्मती मंडला बनाम अमरकंटक के मध्य खेला गया टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी महिष्मति मंडला ने निर्धारित 10 ओवरों के मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टूर्नामेंट का अब तक का सर्वाधिक स्कोर 156 रन बनाई ।
महिष्मति के गेंदबाजों के द्वारा अच्छा प्रदर्शन करते हुए 73 रनों से मैच जीतकर अगले दौर में प्रवेश कर ली।