रात करीब 2 बजे खड़ी 5 बसों में अचानक लगी आग बसे जलकर राख - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

रात करीब 2 बजे खड़ी 5 बसों में अचानक लगी आग बसे जलकर राख

आई विटनेस न्यूज 24, प्रदेशभर में जहां वैश्विक महामारी कोरोना का संकटकाल अब तक जारी है वहीं दूसरी तरफ कई अप्रत्याशित घटनाएं तेजी से सामने आ रही हैं, बता दें कि इस बीच आगजनी जैसी घटनाएं तहलका मचा रही हैं। किसी न किसी जिले से भीषण आग लगने की खबरें सामने आ रही हैं, अब आग लगने की घटना का मामला मध्यप्रदेश के इंदौर से सामने आया है, विजय नगर थाना क्षेत्र में खड़ी बस में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया।

आगजनी की घटना इंदौर के विजयनगर थाना क्षेत्र में हुई है जहां रात करीब 2 बजे खड़ी बसों में अचानक आग लग गई । मिली जानकारी के मुताबिक विजय नगर इलाके के बडी भमोरी में स्थित मैकेनिक मैदान एक के बाद एक 5 वॉल्वो बसों में आग लग गई । देखते ही देखते आग ने इतना विकराल रूप ले लिया की पास के गैरेज में खड़ी कार भी आग की चपेट में आ गई और वह भी जलकर खाक हो गई ।

बता दें कि इंदौर के शहरी क्षेत्र में बसों की रिपेयरिंग का काम भमोरी में ही होता है । रात जब आग लगी तो मौके पर मौजूद लोगों ने दमकल विभाग को इसकी सूचना दी । दमकल की टीम रात 2 बजकर 35 मिनिट पर सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास शुरू किए । मैदानी इलाका होने के बावजूद आग के भयंकर रूप अख्तियार कर लेने से फायर ब्रिगेड को आग बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी । दमकल विभाग के कड़े प्रयासों के बाद आखिरकार रात में ही आग पर काबू पा लिया गया ।