डिण्डोरी-आई विटनेस न्यूज 24,मंगलवार 2 मार्च 2021 को ग्राम पंचायत ढारपथरा में विधायक ओमकार मरकाम के मुख्य आतिथ्य में पारंपरिक बीज एवं जंगल खादय मेले का आयोजन किया गया। जिसमे बैगा समुदाय के पारंपरिक बीज एवं गैर कृषि खाद्य का वितरण उपस्थित जनों को किया गया । उक्त कार्यक्रम बैगा महापंचायत प्रमुख नरेश विश्वास की निर्माण संस्था द्वारा विराट बैगा मांदी पारंपरिक बीज एवं जंगल खाद्य मेला आयोजित किया गया।जिसमे मुख्य रुप से कुटकी , जंगली अरहर की प्रजाति कंदमूल जो बैगा जनजाति पारंपरिक रुप से प्रयोग करती रही है । के संरक्षण की बात कही गई।
Home
Unlabelled
2 मार्च 2021 ग्राम ढारपथरा में पारंपरिक बीज और जंगल खादय मेला का आयोजन हुआ
2 मार्च 2021 ग्राम ढारपथरा में पारंपरिक बीज और जंगल खादय मेला का आयोजन हुआ
Share This
About Editor In Chief