कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की पहचान कोविड-19 चेक पोस्ट अलर्ट जारी - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की पहचान कोविड-19 चेक पोस्ट अलर्ट जारी

राजेश ठाकुर की रिपोर्टडिण्डोरी-आई विटनेस न्यूज 24, शहपुरा में प्रशासन द्वारा चालू की गई कोरोना के संक्रमण के खिलाफ निपटने की तैयारी हाथी द्वार के पास बनाया गया चेक पोस्ट बाहर से आने जाने वाले लोगो की हो रही जांच साथ ही संधारित की जा रही जानकारी  वही दूसरी ओर दल गठित कर चलानी कार्यवाही की जा रही है सभी दुकानदारों को कोरोना के तेहत एहतियात बरतने हेतु बताया गया साथ ही मास्क का उपयोग करने के लिए भी बोला गया कुछ दुकानों पर कोरोना के सावधानियां नही रखने पर की गई चलानी कार्यवाही वसूली गई चलानी रकम 2100/ सभी को सावधानी रखने हेतु बताया गया आने वाले राहगीर शहपुरा चेक पोस्ट से ही जिले में प्रवेश कर रहे हैं इसमें युवकों की संख्या सर्वाधिक है आने बाले युवकों  में जबलपुर, कटनी, सतना, मैहर, रीवा, शहडोल, मंडला, इंदौर ,भोपाल, सहित यूपी महाराष्ट्र के लोग भी है ऐसे लोगों में कौन किस शहर से आ रहा है कोरोना को लेकर चेक पोस्ट लगाया गया है शहपुरा नायब तहसीलदार ऋषभ ठाकुर बुधवार दोपहर 2:00 बजे शहपुरा चेकपोस्ट का निरीक्षण किया कोविड-19 शहपुरा चेकपोस्ट पर स्वास्थ्य विभाग की टीम लगाई गई है वही स्वस्थ विभाग पुलिस बल की मदद से एक-एक यात्रियों पर नजर रखी जा रही है वही स्थानीय लोगों को जागरूक किया जा रहा है!