19 मार्च को होने वाले साहू समाज के महासम्मेलन में महिलाओं की सहभागिता, समाज की महिलाओं को जगरुक करने बैठक आयोजित। - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

19 मार्च को होने वाले साहू समाज के महासम्मेलन में महिलाओं की सहभागिता, समाज की महिलाओं को जगरुक करने बैठक आयोजित।

डिण्डौरी:- आईविटनेस न्यूज़ 24, आज ब्लाक बजाग के ग्राम गाड़ासरई में राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन महिला प्रकोष्ठ की ग्राम स्तरिय बैठक आयोजित की गई बैठक की शुरुआत समाज की आराध्य देवी कृष्ण भक्त कर्मा देवी की पूजा अर्चन से किया गया, इस बैठक का मुख्य उद्देश 19 मार्च को होने वाले महासम्मेलन में महिलाओं की सहभागिता, समाज की महिलाओं को जगरुक करना इस बैठक में महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष श्रीमति संतोषी रामजी साहू मुख्य अतिथि के रूप उपस्थित रही। जिलाध्यक्ष श्रीमति संतोषी रामजी साहू ने अपने उदबोधन में कहा कि समाज की महिलाओं को हर क्षेत्र में अग्रसर रहने की आवश्यकता है हर क्षेत्र में महिलाएं आगे बढ़कर कार्य कर रहीं हैं तो हमारे साहू समाज की महिलाएं पीछे क्यों रहे समाज को आगे लाने में महिला की सहभागिता रहती है तभी समाज बढ़ता है जिस तरह परिवार को महिलाओं चलाती है उसी तरह समाज को चला सकती इस अवसर पर सरिता साहू, रानू साहू, संगीता साहू, मीना साहू, रेशमा साहू, सुलेखा साहू, रश्मि साहू, किरण साहू, मनीषा साहू, पिंकी साहू, सरिता साहू, हीरा बाई, माया बाई, सवित्री बाई, रुकमणि साहू एवं समाज की वरिष्ठ महिलाऐं उपस्थित रही।
साथ ही ब्लाक बजाग के ग्राम लालपुर में भी बैठक आयोजित की गई बैठक में जिलाध्यक्ष श्रीमति संतोषी रामजी साहू के द्वारा सर्वसम्मति से बजाग ब्लाक उपाध्यक्ष श्रीमति सुमन साहू, लालपुर नगर अध्यक्ष श्रीमति मिथलेश साहू नगर उपाध्यक्ष श्रीमति सुम्मा बाई साहू , नगर सचिव श्रीमति रेखा साहू , नगर संगठन मंत्री श्रीमति गायत्री बाई साहू , नगर कोषाध्यक्ष श्रीमति बबली साहू, संचालक श्रीमति तुलसी साहू कार्यकारणिय सदस्य श्रीमति मीना साहू को नियुक्त किया गया इस अवसर पर संध्या साहू गाड़ासरई, सीता साहू, सरस्वती साहू, सरोजनी साहू, तारा साहू, यशोदा साहू, रुकमणि साहू, तारा साहू, रजनी साहू, लक्ष्मी साहू, बर्षा साहू, रेवती साहू, नेहा साहू, किरण साहू, उमा साहू, सुनिता साहू, सुमन साहू, पुष्पा साहू, केशर साहू एवं समाज की वरिष्ठ महिलाऐं उपस्थित रही वरिष्ठ महिलाओं के द्वारा सभी नवनियुक्तों को बधाई एवं शुभकामनाऐं प्रेषित किया गया।