18 मार्च को गृह प्रवेशम एवं शांतिधाम व पंचायत भवनों के वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

18 मार्च को गृह प्रवेशम एवं शांतिधाम व पंचायत भवनों के वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन

डिंडोरी-आई विटनेस न्यूज 24,बुधवार 17मार्च 2021।ग्रामोदय अभियान के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों का गृह प्रवेश एवं सामुदायिक स्वच्छता परिसर, शांतिधाम तथा पंचायत भवनों के वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन 18 मार्च 2021 दिन गुरुवार को प्रात: 11:00 बजे से  मिन्टो हॉल भोपाल से केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह व केन्द्रीय कृषि कल्याण मंत्री  नरेंद्र सिंह तोमर एव मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में हो रहा है।  
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अरुण कुमार विश्वकर्मा ने सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारियों को 18 मार्च 2021 के इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगो को टेलिविजन मोबाईल, कम्प्यूटर आदि के माध्यम से जोड़ने के निर्देश दिये है और इस कार्यक्रम की जानकारी का ई-मेल, मोबाईल, एस.एम.एस., व्हाट्स एप्प ग्रुप, वेबसाईट, ट्विटर, इन्स्टाग्राम फेसबुक सहित सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफॉर्मो के माध्यम से प्रचार प्रसार करने कहा है। इसके लिए प्री-रजिस्ट्रेशन लिंक https://mp.mygov.in/ प्रदान किया गया है। जनपद स्तर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित कर लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिये गये है । 
जनपद पंचायत स्तर पर इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को नोडल अधिकारी बनाया गया है, जो ग्राम पंचायत प्रधान, सचिव, रोजगार सहायक, प्रधानमंत्री आवास हितग्राही से समन्वय एवं मानिटरिंग करेंगें।