अमर शहीद वीरांगना रानी अवंती बाई का 163 बलिदान दिवस बालपुर में मनाया गया - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

अमर शहीद वीरांगना रानी अवंती बाई का 163 बलिदान दिवस बालपुर में मनाया गया

लगेंगे हर बरस मेले शहीदों की मजारों पर
वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशा होगा
राजेश ठाकुर की रिपोर्ट
डिंडौरी -आई विटनेस न्यूज 24
,1857 की क्रांति में ब्रटिश हुकूमत के खिलाफ आजादी का बिगुल बजाने वाली एवं देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाली शौर्य एवं अदम्य साहस की प्रतिमूर्ति अमर शहीद वीरांगना रानी अवंती बाई का 163 वा बलिदान दिवस शहीद स्थल बालपुर में मनाया गया इस अवसर पर जनपद पंचायत डिंडौरी के द्वारा शहीद स्थल पर मेले का भी आयोजन किया गया अमर शहीद वीरांगना रानी अवंती बाई के बलिदान दिवस कार्यक्रम में  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह पटेल( पूर्व कैबिनेट मंत्री मध्य प्रदेश शासन) 
पूर्व विधायक हाकम सिंह  ,राष्ट्रीय संगठन मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे ,जिला अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह राजपूत , जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति प्रकाश धुर्वे , जनपद अध्यक्ष देवबती वालरे ,मंडल अध्यक्ष सुशील राय , पूर्व मंडल अध्यक्ष मनोहर ठाकुर ,नारायण चौबे , ने समाधि स्थल पर वीरांगना रानी को श्रद्धासुमन अर्पित कर विधायक जालम सिंह द्वारा *"रानी तेरा यह बलिदान याद रखेगा हिंदुस्तान" के नारे के साथ जयघोष किया गया, साथ ही भाजपा सरकार के द्वारा शुरू की गई "अमृत महोत्सव"  कार्यक्रम का बखान किया गया' कि किस प्रकार पिछली सरकारों के द्वारा देश के लिए कुर्बान होने बाले अमर शहीदों को अनदेखा करते हुए गिने चुने महापुरुषों का ही वर्णन हमें बचपन से पढ़ाया एवं सिखाया गया, लेकिन जिस प्रकार से अमृत महोत्सव की शुरुआत की गई है, लगातार 75 सप्ताहों तक महोत्सव का संचालन किया जा रहा है, इससे उन अमर शहीदों का भी सम्मान होगा जो इतिहास के पन्नों से छूट गए थे,तथा आने वाली पीढ़ी को इस महोत्सव के द्वारा अपने अमर शहीदों की जानकारी होगी तथा उन शहीदों का मान और सम्मान कई गुना बढ़ेगा एवं लोगों के द्वारा पीढ़ी दर पीढ़ी इस परंपरा को आगे बढ़ाया जाएगा, इस मौके पर लोधा लोधी समाज के अध्यक्ष होशियार सिंह ठाकुर, सचिव विजय सिंह ठाकुर, गुमान सिंह ठाकुर ,प्रवेश ठाकुर ,राजेश ठाकुर ,संतलाल ठाकुर, ईश्वर सिंह ठाकुर, तेज सिंह ठाकुर, सहित आसपास के ग्राम सेआये हुए  ग्रामीण जन उपस्थित रहें!