15 और 16 मार्च हड़ताल के कारण बंद रहेंगे बैंक , पहले निपटा लें काम - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

15 और 16 मार्च हड़ताल के कारण बंद रहेंगे बैंक , पहले निपटा लें काम

डिण्डोरी-आई विटनेस न्यूज 24,इस सप्ताह जहां शिवरात्रि और अन्य छुट्टियों की वजह से बैंक बंद रहेंगे। वहीं अगले सप्ताह 15 और 16 मार्च को यूनियंस की हड़ताल की वजह से बैंक बंद रहेंगे। अगले 6 दिनों को देखें तो सिर्फ 12 मार्च को ही बैंक खुलेंगे, लेकिन उम्मीद है कि उस दिन भीड़ अधिक रह सकती है। ऐसे में आप अपने सभी काम नेट बैंकिग या मोबाइल बैंकिंग के जरिए निपटा सकेंगे। आइए जानते हैं अगले कुछ दिनों में कब-कब बैंक बंद रहेंगे। 
11 मार्च- महाशिवरात्रि की छुट्टी 12 मार्च- इस दिन सभी बैंक खुले रहेंगे । 13 मार्च- शनिवार छुट्टी 14 मार्च- रविवार की साप्ताहिक छुट्टी 15 और 16 मार्च- बैंक यूनियंस की हड़ताल