डिंडौरी-आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 30 मार्च शहपुरा नगर निरीक्षक अखिलेश दाहिया ने मुखबिर की सूचना पर बड़ी कार्यवाही करते हुए गांजा की खेप परिवहन कर रहे 4 गांजा तस्करों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से 12 किलो गांजा बरामद किया है आपको बता दें कि लग्जरी आर्टिका वाहन से चार गांजा तस्कर उमरिया से निवास मंडला की ओर गांजा की खेप ले जा रहे थे शहपुरा पुलिस ने टीम गठित कर घेराबंदी करते हुए उमरिया रोड स्थित कसहा नदी के पास से चार तस्करों को धर दबोचा शहपुरा पुलिस मामला कायम करते हुए पूरे मामले की जांच कर रही है नगर निरीक्षक अखिलेश दाहिया निरीक्षक बीएल तेकाम सहायक उपनिरीक्षक संतोष यादव प्रधान आरक्षक दामोदर राव जुबेर अली चंद्रशेखर चौबे विपिन जोशी सुनहर मरावी आरक्षक पंकज सिंह श्याम तिवारी नाहर सिंह टीम में शामिल रहे ।
Home
Unlabelled
शहपुरा पुलिस ने चार गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार 12 किलो गांजा किया बरामद
शहपुरा पुलिस ने चार गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार 12 किलो गांजा किया बरामद
Share This
About Editor In Chief