आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ ने 12 सूत्रीय मांग को लेकर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा
राजेश ठाकुर की रिपोर्ट
डिंडौरी-आई विटनेस न्यूज 24, जिला मुख्यालय में सैकड़ो आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ कलेक्ट्रेट पंहुचकर 12 सूत्रीय मांग को लेकर प्रधानमंत्री समेत अन्य विभागों के नाम ज्ञापन सौंपा है। ऑगनवाड़ी कार्यकर्ता , मिनीकार्यकर्ता , सहायिकाओं के लंबित मांगो के निराकरण करने एवं पोषण ट्रैकर एप आदेश को निरस्त करने की मांग किया है। सैकड़ो आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि आंगनवाडी कार्यकर्ता , मिनीकार्यकर्ता , सहायिका को नियमित किया जाये। सेवानिवृत होने पर कार्यकर्ता , मिनीकार्यर्ता को 5 लाख एवं सहायिका को 3 लाख रूपये दिया जाये । राज्य सरकार के द्वारा पिछले वर्ष 2018 में 1500 रू.बढाया गया था, उस राशि को एरियर्स सहित वर्तमान सरकार के द्वारा दिया जाये ।
मिनीकार्यर्ता को मैन कार्यकर्ता के बराबर मानदेय देना चाहिये । आंगनवाडी कार्यकर्ता की सेवा समाप्त करने की प्रक्रिया बंद किया जाये न्याय के लिए सुनवाई का मौका दिया जाये। आंगनवाडी कार्यकर्ता , मिनी कार्यकर्ता , सहायिकाओं की ड्रेस बार – बार परिवर्तन न किया जाये , स्वास्थ्य विभाग की तरह एक ही ड्रेस रखी जाये ।पोषण ट्रेकर एप आदेश को निरस्त किया जाये , एवं सरकार द्वारा मोबाईल दिया जाये जिससे हम सुचारू रूप से मोबाईल में काम कर सके । बढती महंगाई को लेकर मानदेय की राशि 10000 रु से बढाकर 25000 रु की जाये एवं हर माह के 10 तारीख तक मानदेय का भुगतान किया जाये। आंगनवाड़ी केन्द्र का संचालन का समय 9.00 बजे से 4.00 बजे तक का समय बदला जाए।टी.एच.आर. ( साप्ताहिक पोषण आहार ) विभाग के द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्र तक पंहूचाकर दिया जाये। स्व.सहा.समूह से सांझा चूल्हा बंद किया जाये।कार्यकर्ता के खाते में राशि दी जाये, ताकि पोषण आहर सुचारू रूप से संचालन की जा सके । कोरोना काल के दौरान कोविड-19 में काम करने वाली कार्यकर्ताओं को 10 हजार रु प्रोत्साहन राशि सरकार के द्वारा घोषणा किया गया था,उसे दिया जाए इत्यादि मांगों को लेकर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उच्च विभागों के नाम ज्ञापन सौंपा है।