रात्री 10 बजे के बाद डीजे के प्रयोग पर लगा प्रतिबंध, एसडीएम ने डीजे संचालकों को दी समझाइस वर्ना होगी कार्यवाही - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

रात्री 10 बजे के बाद डीजे के प्रयोग पर लगा प्रतिबंध, एसडीएम ने डीजे संचालकों को दी समझाइस वर्ना होगी कार्यवाही

डिण्डोरी-आई विटनेस न्यूज 24,मंगलवार 2 मार्च 2021 स्कूल और कॉलेजों में परीक्षाएं जल्द शुरू हो रही हैं।छात्रो के भविष्य को ध्यान रखते हुये पुलिस और प्रशासन ने ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग पर समय एवं ध्वनि संबंधी पाबंदी लागू कर दी है। 

मंगलवार को सिटी कोतवाली में एसडीएम महेश मंडलोई और कोतवाली प्रभारी सीके सिरामे ने इस बावद डीजे संचालकों की अहम बैठक लेकर बताया कि परीक्षाओं की तिथि नजदीक है और इस दौरान शादी एवं अन्य समारोहों पर ध्वनि विस्तारक यंत्र रात्रि 10:00 बजे तक ही उपयोग किए जा सकेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने वर्ष 1998 और 2005 में फैसला देते हुए रात दस बजे के बाद डीजे बजाने पर प्रतिबंध लगाया हुआ है। अदालत के आदेश का हवाला देकर टी आई सी के सिरामे ने नियमों के उल्लंघन पर की जप्ती के साथ ही आयोजकों के विरुद्ध भी कार्यवाही की बात कही है।

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।