मध्य प्रदेश में 1 अप्रैल से खुल जाएंगे स्कूल,1 से 8वीं क्लास तक के स्टूडेंट्स को इजाजत - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

मध्य प्रदेश में 1 अप्रैल से खुल जाएंगे स्कूल,1 से 8वीं क्लास तक के स्टूडेंट्स को इजाजत

स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि जहां पर कोरोना का प्रभाव कम है, वहां एहतियात के साथ क्लास संचालित होंगी. क्लास में कैपिसिटी से कम छात्रों को बिठाया जाएगा.
डिण्डोरी-आई विटनेस न्यूज 24,कोरोना की वजह से बीते एक साल से एमपी में सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल बंद हैं। केस कम होने के बाद नौवीं और दसवीं के छात्रों के लिए स्कूल खोल दिए गए थे। एक बार फिर से कोरोना के केस प्रदेश में बढ़ रहे हैं। इस बीच स्कूली शिक्षा मंत्री ने बड़ा बयान दिया है। स्कूली शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा है कि 1 अप्रैल से कक्षा एक से आठवीं तक के क्लास खुलेंगे।
1 अप्रैल 2021 से पहले से 8 वीं तक के बच्चों के स्कूल खोले जाने के निर्णय दिए गए हैं । अब ऐसी स्थिति में लोक शिक्षण संचालनालय के तुगलकी फरमान पर प्रदेश जागरूक अधिकारी कर्मचारी संयुक्त समिति ने पुनर्विचार की मांग की है । साथ ही 10 वीं और 12 वीं की कक्षा सुबह 9:00 से शाम 5:00 बजे की बजाए सुबह 8:00 से 2:00 बजे तक करने की मांग की गई है।
इसके अलावा संघ का कहना है कोरोना गाइडलाइन  में कई ऐसे प्रावधान है । जिससे बच्चे ना बाहर खेलने जा सकेंगे । ना हीं लंच के दौरान उन्हें कमरे से बाहर जाने की इजाजत होगी । ऐसी स्थिति में स्कूल में एक ही जगह 8 घंटे रहने से बच्चों के शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना का सामना करना पड़ेगा । जिसके बाद संघ ने मांग की है कि लोक शिक्षण संचालनालय ने तुगलकी आदेश को वापस लेना चाहिए । वहीं 10 वीं और 12 वीं की कक्षाएं सुबह 9:00 से 5:00 की वजह सुबह 8:00 से 2:00 बजे तक करनी चाहिए ।